‘एड़ी उठा लेने से कद नहीं बढ़ा करते…’ | Ragini Nayak ने Modi और Kejriwal की पोल खोल दी! | Delhi

Description:-
The Official Youtube Account of India’s Most Vibrant Political Movement – The Indian National Congress.

For more videos, subscribe to Congress Party channel:

Follow Indian National Congress!

Follow the Indian National Congress on
Facebook:
Twitter:
Instagram:
YouTube:

Follow Rahul Gandhi on

YouTube:
Facebook:
Twitter:
Instagram:

source

div style="text-align: center;">
34 thoughts on “‘एड़ी उठा लेने से कद नहीं बढ़ा करते…’ | Ragini Nayak ने Modi और Kejriwal की पोल खोल दी! | Delhi”
  1. क्यों कांग्रेस दिल्ली में चुना व लवकर भाजपा की बी टीम बन ना चाहती है.

  2. गधे चले थे मोदी से लड़ने अब आपसे में ही लड़ रहे हैं ।😂😂😂
    ऐसे तो हरा चुके bjp को

  3. जब तुम्हारी सरकार केंद्र में और दिल्ली में थी तब तुमने क्यों नहीं बदले हालात तुमने दिल्ली में बांग्लादेशी को बसाया तुमने दिल्ली को सलाम बना दिया हर जगह पर झुकी तुम्हारे ही राज में बनी है एक काम बता दो अगर दिल्ली की आम जनता के लिए किया बस बकवास कर दो की चार फ्लावर बना दिया हमें घंटा फ्लावर बना दिए क्यों नहीं तुमने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की कोशिश की सिर्फ तुम लोगों ने मलाईखाई है जिसका नतीजा आने वाले समय में तुम्हें मिल जाएगा तुम्हारी एक भी सीट नहीं आएगी

  4. अच्छा होगा जनता क्या कह रही है और उसके मन में क्या है सामने वाले की मेहमान नवाजी और हकीकत दोनों में अंतर है पार्टी पार्टी के नेता क्या कहते हैं यह सब जरुरी नहीं है मतदाता क्या सोचता है क्या चाहता है उसकी एक मतदान की कीमत क्याहै

  5. Congress URGENT Dhyan DEVE.
    Delhi me Pura JOR laga Leve. Apne Sabhi Leaders Workers ko Ground Jamini leval Par kaam Par laga Leve.
    Har Booth leval Par Majboot Congress Loyalist ko lagaye.
    Phir Baad me EVM ka Rona Nahi Rona.

  6. कांग्रेस लाओ देश बचाओ अभियान चलाओ मोदी मुक्त केजरीवाल 😂 मुक्त भारत बनाओ देश को बचाओ

  7. महोदय राहुल गांधी जी,

    आपको यह पत्र हरदत्तपुर गाँव के निवासियों की ओर से लिखा जा रहा है, जो वाराणसी जिले के राजातालाब तहसील में स्थित है। हमारे गाँव में लगभग 600 से अधिक लोग रहते हैं, लेकिन आजादी के 78 साल बाद भी हमारे गाँव में कोई संपर्क मार्ग नहीं है।

    हमारे गाँव के पास से वाराणसी प्रयागराज रेलवे लाइन गुजरती है, जिसकी पटरियों को पार करके हम अपना जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं। हमारे गाँव के बच्चे भी इसी तरह जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने जाते हैं। यदि कोई बीमार पड़ जाता है, तो एम्बुलेंस या कोई अन्य वाहन आ नहीं पाता, जिससे हमें मरीज को चारपाई पर लेटाकर रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है।

    हमारे गाँव में रास्ता न होने के कारण शादी विवाह होने में भी बहुत समस्या होती है। लोग रास्ता न होने के कारण वापस चले जाते हैं और कहते हैं कि इस गाँव में रास्ता ही नहीं है, तो कौन अपने बेटे या बेटी की शादी करेगा?

    हमारे गाँव में रास्ता न होने का एक मुख्य कारण चकबंदी भी है, जो आजादी से लेकर आजतक हुआ ही नहीं है। हमें लगता है कि हमारे गाँव में रास्ता न होने का एक मुख्य वजह हमारा दलित होना भी है।

    हम लगभग 20-25 वर्षों से अपने गाँव के लिए रास्ते की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। हमने तहसील दिवस पर, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तथा SC/ST आयोग के पास प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन हमें केवल झूठे आश्वासन मिले हैं।

    हमारी विनती है कि आप हमारे गाँव की जटिल समस्या का निवारण कराने की कृपा करें। हम आपके सदैव आभारी रहेंगे।
    समस्त ग्रामवासी

  8. असलियत यह है कि UNEMPLOYMENT PEAK PAR H, चाहे दिल्ली हो या रायबरेली सभी जगह स्थितियां एक जैसी हैं, रायबरेली के कॉलेज भी एक जैसे हैं, चाहे महावीर कॉलेज हो या फिरोज गांधी कॉलेज हो या फिर बछरावां रायबरेली का दयानंद सरस्वती कॉलेज हो, सभी कॉलेज भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं या शिक्षकों के लिए अच्छा नहीं रहे हैं, न तो वे शिक्षकों की नियुक्ति कर रहे हैं, न ही शिक्षक दिवस के लिए पैसे दें, राजनेताओं द्वारा बोझ बनाया जा रहा है और रोमन शासन का विनाश और शिक्षकों के लिए आपदाओं की स्थिति है, फिर छात्रों की स्थिति को समझा जा सकता है जब इस देश की मानव पूंजी पूरी तरह से नष्ट हो जाती है, तो इस देश के बारे में कुछ नहीं किया जा सकता है, सभी पार्टियां, सभी राजनेता और हर जगह जो कुछ भी हो रहा है वह भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, कहीं भी कारण है KI UNEMPLOYMENT HIGH H….

  9. एक भिखारी की मांगने आदत चरित्र कभी नहीं जाती।
    पुलवामा के नाम वोट मांगा
    जवानों के नाम पर चंदा मांगा
    इलेक्ट्रोल बॉन्ड में चंदा मांगा
    सीडीज बिपिन रावत जी के नाम पर चंदा मांगा
    अभिनंदन फाइटर के नाम पर चंदा मांगा
    गैस सब्सिडी के नाम पर चंदा
    करोना जिहाद नाम पर चंदा
    37 वर्ष का भिखारी फकीर दरिद्र मोदी झोला तैयार रखो गौतम अडानी के अगला रिश्वत देने के अभी 2200 करोड़ रिश्वत दिया है।अगला बार डबल रिश्वत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *